आज का विचारजिदंगी की सार्थकता खुद के लिये जीने में नहीं वरन सामाजिक मूल्यों की रक्षा व पीड़ितों के आंसूओं को पोछने में है। मन, वचन, काया में एक रुपता व विचारों में शुद्धता ही सफलता का मूल मंत्र है। सोच दिशा तय करती है और दिशा हमारी दशा तय करती है। इसलिये सार्थक सोच रखें परिणाम भी सार्थक मिलेंगे।

Friday 5 April 2013

अनेक आपदायें आयेंगी तुम डटे रहना अंततः वो ही असीम शक्ति देकर जायेंगी॰॰ परमपूज्य स्वामी श्री सच्चिदानंद जी पुरोहित


अनेक आपदायें आयेंगी तुम डटे रहना 
अंततः वो ही असीम शक्ति देकर जायेंगी॰॰ 
परमपूज्य स्वामी श्री सच्चिदानंद जी पुरोहित 

No comments:

Post a Comment